एसटीएफ ने एक शिक्षक की सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू की
लखीमपुर खीरी। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े की जांच कर रही एसटीएफ ने एक और शिक्षक के एसटीएफ ने बीएसए को पत्र द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए हैं, सूचना दी कि देवेंद्र यादव नाम से जिसकी सेवा समाप्ति करने की एक अन्य शिक्षक जनपद बलिया में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने फर्जी शिक्षक को अंतिम नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।
जनपद में कई शिक्षकों के फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र पाए जा चुके हैं और कई शिक्षकों को जेल भी भेजा जा चुका है। मानव संपदा पोर्टल पर जानकारी में आया कि देवेंद्र यादव पुत्र चंद्रिका प्रसाद उच्च प्राथमिक विद्यालय मढ़िया अमीरनगर ब्लॉक कुंभी में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। देवेंद्र यादव के नाम से दूसरा शिक्षक एक ही जन्मतिथि शैक्षिक योग्यता पिता का नाम सब एक हैं वह बलिया में शिक्षक के पद पर तैनात है। दोनों शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कर रही एसटीएफ ने इस मामले का भंडाफोड़ किया
एसटीएफ ने बीएसए को पत्र द्वारा सूचना दी कि देवेंद्र यादव नाम से बलिया में एक अन्य शिक्षक तैनात है। दोनों शिक्षकों की जन्मतिथि पिता की शैक्षिक योग्यता एक है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए 20 सितंबर 2021 को बेसिक शिक्षा विभाग ने देवेंद्र यादव निवासी ग्राम मोड़ी जटपुरवा ब्लॉक रमियाबेहड़ के पते पर नोटिस भेजी गई, जिसमें पांचअक्तूबर 2021 को स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए इसके बाद देवेंद्र यादव उपस्थित तो हुए, लेकिन लिखित रूप से उत्तर प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने अंतिम चेतावनी नोटिस देते हुए कहा कि एक सप्ताह में उत्तर ना देने पर क्यों ना फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए सेवा समाप्त कर दी जाए। संवाद

