चित्रकूट। संस्कृत विद्यालयों में चल रही शिक्षकों की भर्ती को लेकर चयन प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगे हैं।
साक्षात्कार के अंतिम दिन शनिवार को कालेज परिसर से लेकर डीआईओएस कार्यालय तक हंगामा हुआ महोबा, हमीरपुर, कौशांबी समेत चित्रकूट के ही कई लोगों ने आरोप लगाया कि भर्ती पारदर्शी नहीं है। जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक समेत सदर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर चयन प्रक्रिया निरस्त होगी। शहर के श्रीगंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कालेज के सभागार में संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शनिवार को खत्म हुई। जिले के कुल दस कालेजों के 24 पदों के लिए 727 आवेदन हुए हैं।
दो दिन से चल रही चयन प्रक्रिया में शनिवार को कई अभ्यर्थियों ने कालेज के बाहर आकर चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर आरोप लगाये। बताया कि चहेते अभ्यर्थियों को पहले साक्षात्कार के लिए बुलाकर उनसे समझौता हो रहा है चयन टीम मोटी रकम लेकर पहले से ही इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती कर ली है। इतना सुनते ही हंगामा होने लगा। मामला डीआईओएस कार्यालय तक पहुंच गया। कार्यालय में इंटरव्यू लेने आए प्राचार्य व प्रबंधक के बीच अभ्याथियों के परिजनों से नोकझोंक हो गई। पूर्व विधायक दिनेश मिश्रा ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य न होने की शिकायत मिली है। ऐसे में निष्पक्ष जांच कर भर्ती प्रक्रिया कराई जाए। गौरतलब है कि शुक्रवार को अमर उजाला ने इस भर्ती में गड़बड़ी होने की संभावना को लेकर खबर प्रकाशित की है।
