सत्याग्रह धरने पर बैठे माध्यमिक शिक्षक
बांदा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का क्रमिक सत्याग्रह शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष डॉ. गणेश पटेल और उपाध्यक्ष जानकी शरण शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों के खाते में एनपीएस राशि नहीं भेजी गई। डीआईओएस पर स्थानीय शिक्षकों और कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण न करने का आरोप लगाया।
डीआईओएस कार्यालय में सत्याग्रह में शिक्षक संघ नेताओं ने कहा कि खानकाह इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रधानाचार्य शकील अहमद का 10 माह का वेतन नहीं मिला। इसी कॉलेज के लिपिक अदनान अहमद का बकाया वेतन भी नहीं दिया जा रहा। रिटायर्ड नियामत उल्ला खां, वसीउल हसन और मुन्नी देवी के एरियर लटका रखे गए हैं।
कृष्ण कांत पांडे और जमीर अहमद का एरियर भुगतान नहीं हो रहा है। एरियर रजिस्टर बनने के बाद भी डीआईओएस स्वीकार नहीं कर रहे। त्याग्रह धरने में पवन कुमार निगम, वीरेंद्र कुमार वर्मा, विजय कुमार, मो. बाकर, अजय गुप्ता, रामरोशन दिनकर, सर्वेश, अवध बिहारी, डॉ. रत्नेश आदि शामिल रहे।
