Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, October 25, 2021

बीएसए ने शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची बनाने के दिए निर्देश

 परिषदीय स्कूलों के रिक्त पदों पर पदोन्नति की तैयारी

लखीमपुर खीरी। परिषदीय स्कूलों में रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची बनाने के निर्देश सभी बीईओ को दिए हैं।



संलग्न प्रपत्रों पर शिक्षकों की सूचना तैयार कर एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद ज्येष्ठता सूची का प्रकाशन कराया जाएगा। इसमें अप्रशिक्षित शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की जाएगी। जिन शिक्षकों ने दो वर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है, उनकी ज्येष्ठता नियमित प्रशिक्षितवेतनमान प्राप्त होने की तिथि से अवधारित की जाएगी। अंतरजनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों की ज्येष्ठता उनके जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मानी जाएगी। समस्त ऐसे शिक्षक जो पूर्व में अवैतनिक अवकाश पर रहे हैं, उनकी अवैतनिक अवकाश अवधि की अवधि अनिवार्य रूप से अंकित की जाएगी।


बीएसए ने कहा कि जिन शिक्षकों को पूर्व में कोई लघु या दीर्घ दंड दिया गया हो एवं उसका नियमानुसार निस्तारण नहीं हुआ है, तो ऐसे शिक्षक पदोन्नति के लिए पात्र नहीं होंगे।

बीएसए ने शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची बनाने के दिए निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link