चयन वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना
प्रतापगढ़। प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिले के 650 शिक्षकों की सेवा दस साल पूरी होने पर चयन वेतनमान की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
बृहस्पतिवार को बीएसए कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर शिक्षक नेताओं ने विभाग में स्थायी बीएसए की तैनाती की मांग की है। जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन में जिला
मंत्री विनय सिंह ने कहा कि जिले में लगभग 650 शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी दस साल की सेवा पूरी होने के बाद भी चयन वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संघ शिक्षक हित में अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि बीएसए का तबादला हो चुका है, इसलिए इन्हें हटाकर नए बीएसए की तैनाती की जाए। धरने का संचालन प्रभाशंकर पांडेय ने किया। इस मौके पर पंकज तिवारी, रामानंद मिश्रा, रामकुमार सिंह, सुशील सिंह, अनिल पांडेय, प्रभाकर प्रताप सिंह, राजीव गुप्ता, मनोज पांडेय, सुधीर सिंह, नवीन शुक्ला, जैनेंद्र सरोज, राकेश सिंह, विजय मिश्र, प्रभात मिश्र, नवीन सिंह, पन्नालाल आदि मौजूद रहे।

