चित्रकूट शहर के गोस्वामी महाविद्यालय के शिक्षक पर हमले को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हमला करने वाले छात्र व युवकों को गिरफ्तार करने की मांग किया तुलसीदास राजकीय है।
गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. धर्मेंद्र सिंह को बेड़ी पुलिया के पास 28 अक्तूबर को कुछ युवकों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया था। मामले में छात्रों ने महाविद्यालय के शिक्षकों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। इस मौके पर छात्र पवन कुमार यादव, सुशील कुमार, अमन राज, दीपक, पवन कुमार यादव, दिव्य प्रकाश यादव, आकांक्षा, साधना, आरती, दिव्या देवी, रोशनी, सुशील राजीव सिंह, अंजनी साहू, ममता देवी आदि मौजूद रहे।
