अफजलगढ़। गांव आसफाबाद चमन स्थित राखी मेमोरियल इंटर कालेज में शनिवार को शिक्षक एमएलसी सरदार हरी सिंह ढिल्लो के अफजलगढ़ पहुंचने पर स्वागत किया और उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों की समस्याओं को अपना समझा है। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि सभी वास्तविक शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यालयों को कोरोना राहत पैकेज दिया जाए। वित्तविहीन शिक्षकों
कर्मचारियों की सेवा शर्तें बनाते हुए उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। शिक्षा विभाग में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में वित्तविहीन शिक्षकों के अनुभव को वरीयता दी जाए तथा रिक्तियों शिक्षकों का कोटा आरक्षित किया जाए सहित कई मांग रखी। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह, दुष्यंत सिंह, हरवीर सिंह तोमर, डॉ. तेजपाल सिंह, ठाकुर रामवीर डॉ. तेजपाल सिंह, सिंह, राजेश सिंह, सलीम अंसारी, देवेश कुमार आदि रहे।
