कोंच। निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जाने वाले निर्वाचन कार्य में परिषदीय शिक्षकों से बीएलओ का कार्य लिए जाने का शिक्षक संघ ने विरोध किया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कोंच ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों ने बुधवार को एसडीएम अंकुर कौशिक को ज्ञापन दिया। बताया कि शासनादेश और उच्च न्यायालय के आदेश में साफ है कि शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन में मतदान और मतगणना के इतर अन्य किसी कार्य में नहीं लगाई जाए। इसके बावजूद शिक्षकों व शिक्षिकाओं की ड्यूटी बतौर बीएलओ लगाई गई है।
शिक्षक वर्ग पहले से ही पुस्तकों के वितरण, मध्यान्ह भोजन की प्रतिपूर्ति धन को बच्चों के अभिभावकों के खातों में भेजने जैसे कार्यों में व्यस्त है। मांग की कि शिक्षक वर्ग को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र निरंजन, दिनेश नामदेव, रामशरण निरंजन, अमित गर्ग, रोहित अग्रवाल, संध्या, सुरेंद्र सिंह, आभा खरे आदि मौजूद रहे। (संवाद)
