क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायत पर मंगलवार को सीडीपीओ व सुपरवाइजर ने की थी छापेमारी
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज देवी के घर पुष्टाहार मिलने के मामले को डीपीओ आभा सिंह ने गंभीरता से लिया है। डीपीओ की तहरीर पर थाना रामगढ़ पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मंगलवार को आंबेडकर पार्क सैलई क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज देवी के द्वारा धात्री महिलाओं के साथ साथ बच्चों को पिछले तीन माह से सामग्री का वितरण नहीं करने की शिकायत पर प्रभारी सीडीपीओ शकुंतला गौतम, शहर प्रथम की सुपरवाइजर नीलम व द्वितीय परियोजना की सुपरवाइजर इंद्रा गौतमके पुलिस फोर्स के साथ छापामार कार्रवाई की थी। छापेमारी की भनक लगने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज देवी गायब हो गई थी। मौके पर ताला तोड़कर देखा तो घर के अंदर काफी पुराना पुष्टाहार (एक्सपायरी) मिला था। विभाग ने पुष्टाहार पास की कार्यकर्ता को सुपुर्द करके डीपीओ आभा सिंह को रिपोर्ट दी थी। डीपीओ आभा सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ थाना रामगढ़ में मामला दर्ज कराया है। संवाद
