TGT 2021:- इतिहास में पहली बार टीजीटी का रिजल्ट लिखित परीक्षा के आधार पर जारी, प्रवक्ता का इंटरव्यू जारी, टीजीटी का अंतिम चयन परिणाम जारी होने का इंतजार, 23 विषयों में प्रक्त्रिस्या प्रवक्ता के पदों पर चयन होना है
इससे पूर्व भारांक और इंटरव्यू के अंक भी जोड़े जाते थे। टीजीटी का अंतिम चयन परिणाम जारी होने के बाद अब पीजीटी यानी प्रवक्ता के रिजल्ट का इंतजार है, जिसके लिए इंटरव्यू की प्रक्त्रिस्या चल रही है।
टीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए कुल 500 अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का मूल्यांकन किया जाता था। इनमें से 425 अंकों की लिखित परीक्षा, 50 अंकों का इंटरव्यू और 25 अंकों का भारांक होता था। वर्ष 1982 में चयन बोर्ड की स्थापना से यही व्यवस्था चली आ रही थी। शिक्षक भर्ती की प्रवित्रस्या को पारदर्शी बनाने के लिए इसमें परिवर्तन किया गया और तय हुआ कि केवल लिखित परीक्षा में मिले
अंकों के आधार पर टीजीटी का चयन किया जाएगा। ऐसे में पहली बार टीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए 500 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई।
लिखित परीक्षा के आधार पर टीजीटी का अंतिम चयन परिणाम भी जारी कर दिया गया और अब प्रवक्ता के 2595 पदों पर भर्ती प्रक्त्रिस्या पूरी होने का किया भी जारी है। 23 विषयों में प्रक्त्रिस्या प्रवक्ता के पदों पर चयन होना है। आखिरी इंटरव्यू 30 अक्तूबर को है। चयन बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि प्रवक्ता के पदों का अंतिम चयन परिणाम 31 अक्तूबर को जारी किया जा सकता है। प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना है कि चयन बोर्ड ने पहली बार समय रहते परिणाम जारी किया है। इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।