बीएसए ने 15 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा
शिक्षकों के अभिलेखों का कराया जा रहा सत्यापन
15 शिक्षकों के अभिलेख संदिग्ध मिले
कन्नौज। बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के मामले में फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। इस पर बीएसए ने 15 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
जिले में 1488 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। शिक्षकों को विद्यालय आवंटन करा दिया गया। अभिलेखों का ऑनलाइन और ऑफलाइन सत्यापन कराया गया।
1488 शिक्षकों में 15 के अभिलेखों में फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। बीएसए संगीता सिंह ने शनिवार को 15 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जिले में 1488 शिक्षक नियुक्त किए गए थे। सत्यापन में अभी तक 15 शिक्षकों के अभिलेख संदिग्ध मिले हैं। गड़बड़ी मिलने पर इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
