शिक्षक बच्चों को प्रेरणा लक्ष्यों की कराएं प्राप्ति : बीएसए
किशनी शारदा प्रशिक्षण के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र किशनी पर चल रहे प्रशिक्षण का शनिवार को बीएसए कमल सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने कहा कि कक्षा कक्ष में किसी प्रकार की कुर्सी और मेज नहीं मिलनी चाहिए। शिक्षक खड़े होकर ही शिक्षण कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वे बच्चों को प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति कराएं।
बीएसए कमल सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी प्रजेंटेशन से ड्रॉपआउट की समस्या को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि कक्षा कक्ष से कुर्सी और मेज के प्रयोग को हटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बच्चों के साथ सहजता के साथ शिक्षण कार्य किया जा सके।
प्रधानाध्यापक के कमरे में ही कुर्सी एवं मेज रखने को निर्देशित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया कि वह अपने विद्यालय में समय सारणी को तय करते हुए सभी शिक्षकों के बीच कार्य विभाजन करते हुए बच्चों को प्रेरणा लक्ष्यों की प्राप्ति कराएं। एआरपी को निर्देशित किया कि वह बीआरसी के कैंपस में स्थित कंपोजिट विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रेरणा लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु बाल केंद्रित शिक्षा करते हुए सभी शिक्षक अपना कर्तव्य निर्वहन करें।
