Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 30, 2021

डीबीटी कार्य में रुचि नहीं ले रहे 16 संस्थान

डीबीटी कार्य में रुचि नहीं ले रहे 16 संस्थान


महराजगंज। शासन की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल डायरेक्ट बेनीफिशरी ट्रांसफर (डीबीटी) कार्य में रुचि न दिखाने वाले 16 संस्थानों के जिम्मेदारों का वेतन रोकने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व समाज कल्याण विभाग के जिम्मेदारों को पत्र भेजा है।



बीएसए ओपी यादव ने कहा है कि राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नौतनवां, किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज, किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगाहपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धानी, सरदार पटेल इंटर कॉलेज सोंधी, मुंदर प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवां, सरस्वती आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय तथा लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मथुरा नगर तथा मकतब जामिया अरविया नौतनवां मदरसा रियाजुल ओलूम भटगांवा, दारुल ओलूम कोटवा पिपरिया, मदरसा दारुन ओलूम अरबिया हमीदिया अहले सुन्नत तथा दारुल ओलूम • गौसिया बैरवा बनकटवा आदि के जिम्मेदारों द्वारा अभी तक डीबीटी एप पर अभिभावकों के आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा नहीं किया गया है। डीबीटी के फीडिंग की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित है ऐसे में उक्त तिथि तक फीडिंग के कार्य को भी पूरा कराया जाए।


जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि आधार प्रमाणीकरण में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी

डीबीटी कार्य में रुचि नहीं ले रहे 16 संस्थान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link