आजमगढ़। फार्म के लिए अधिक पैसे लेने की छात्रों की शिकायत पर एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार शुक्रवार को स्मिथ इंटर कालेज अजमतगढ़ पहुंचे तो हाल देख कर दंग रह गए है। परिसर में गंदगी पसरी थी और अध्यापक कक्षाओं में थे ही नहीं। उन्होंने खुद क्लास ली और प्रधानाचार्य सहित 23 अध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। 10 परिचारकों को निलंबित कर दिया। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया।
एसडीएम अधिकारी सुबह 10.30 बजे कॉलेज पहुंचे तो परिसर में घास उगी थी और चारों तरफ गंदगी पसरी थी। उन्होंने विद्यालय में तैनात 10 परिचारकों को निलंबित करने का आदेश दिया। दोपहर भोजन का हाल भी ठीक नहीं था। कक्ष में अध्यापक नदारद थे तो एसडीएम ने आधे घंटे तक क्लास ली।
प्राचार्य सहित 23 अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन काटने का निर्देश दिया। छात्रों ने बताया कि प्रवेश शुल्क 200 रुपये है जबकि उनसे 350 रुपये लिए जा रहे हैं। प्राचार्य देवेंद्र चतुर्वेदी, अध्यापक नवीन विश्वकर्मा, अभय श्रीवास्तव, नवीन शुक्ला, अश्वनी भारती, सूरज यादव, गुल हाशमी, पतिराम, रामनकुल, सुभाष चंद्र गौतम, आसिफ खान, बबलू राम का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं परिचारक यशपाल सिंह, राज नारायण, अंबिका, राम दुलारे, विनय सिंह, रजनी सिंह, प्रतीक, पंचदेव, नौशाद आदि से एक हफ्ते में उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है।
