Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 1, 2021

डेंगू से शिक्षिका समेत तीन की मौत

 बदायूं। जिले में डेंगू का प्रकोप कुछ कम होने लगा है, लेकिन मौतों का सिलसिला अब भी जारी है। शुक्रवार को डेंगू के 13 नए रोगी मिले। इसके साथ ही चौबीस घंटे में एक शिक्षिका समेत तीन लोगों की डेंगू से जान चली गई। अब भी गंभीर हालत में 46 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

 स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग की ओर से शुक्रवार को जिले में 16 स्थानों पर कैंपों का आयोजन किया गया। बुखार पीड़ितों की जांच के दौरान छह लोगों को मलेरिया की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 458 लोगों की एलाइजा जांच कराई गई। इनमें 13 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों लगातार प्रतिदिन 35 से ज्यादा डेंगू के रोगी मिल रहे थे। इस लिहाज से रोगियों की संख्या में कमी आई है। शुक्रवार को जिले में डेंगू के 179 सक्रिय रोगी रहे। एक सितंबर से अब तक मिले डेंगू के रोगियों की बात करें तो 390 रोगी मिल चुके हैं। 60 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में डेंगू से अब तक एक ही मौत होना दर्ज है। इस बीच तीन और लोगों की डेंगू से जान चली गई। इनमें एक शिक्षिका भी शामिल है। शहर में रेलवे


स्टेशन के पास रहने वाली हिमांशु शर्मा पत्नी प्रकाश वीर शर्मा अलापुर के एक कॉलेज में शिक्षिका थीं। उनको कई दिन से बुखार आ रहा था। परिवार वाले बरेली के अस्पताल में इलाज करा रहे थे। हालत में सुधार न होने पर बरेली से दिल्ली ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।


कुंवरगांव के वार्ड नंबर दो निवासी नत्थू सिंह के 17 वर्षीय बेटे विक्की को कई दिन से बुखार आ रहा था। विक्की का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। यहां से चार दिन पहले सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान वहां बृहस्पतिवार रात उसकी मौत हो गई। कादरचौक ब्लॉक के गांव मोहम्मदगंज में भी बुखार का प्रकोप बना हुआ है। गांव के मुन्ने के आठ साल का बेटा मुतल्लवी बुखार से पीड़ित था। परिवार वाले निजी डॉक्टर के यहां इलाज करा रहे थे। उसको डेंगू की पुष्टि हुई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आदेश: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों पर तृतीय चरण में चयनित 6696 अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित, 2 तारीख को विद्यालय आवंटन संभव नहीं

डेंगू से शिक्षिका समेत तीन की मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link