Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 1, 2021

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के तीसरी कांउसिलिंग के 148 शिक्षकों को तीन माह बाद भी न स्कूल मिला न वेतन

 पडरौना। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के तीसरी कांउसिलिंग के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों के लिए 23 जुलाई को 148 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। इन्हें अभी तक स्कूल आवंटित हुआ है न ही अब तक वेतन मिला है। हालांकि ये शिक्षक प्रतिदिन बीएसए कार्यालय में अपनी उपस्थिति देते हैं। नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर नवनियुक्त शिक्षकों ने कहा कि बीते 23 जुलाई को नियुक्त मिली तो परिवार के लिए खुशी की मिठाई बांटी। 


गई। विभागीय निर्देश के मुताबिक बीएसए कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थिति देनी है। इसके लिए मऊ, जौनपुर, मेरठ आदि जिलों के नियुक्त अभ्यर्थी जिला मुख्यालय के आस पास किराए के मकान में रहते हैं। वेतन नहीं मिलने से दैनिक खर्च उठाने में दिक्कत हो रही है। बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि 148 नवनियुक्त शिक्षकों को शासन की तरफ स्कूल आवंटन होना है। उन्हें स्कूल आवंटित होते ही संबंधित स्कूल में कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा। इनके वेतन के लिए शपथ पत्र समेत अन्य प्रपत्र एकत्र कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। संवाद

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के तीसरी कांउसिलिंग के 148 शिक्षकों को तीन माह बाद भी न स्कूल मिला न वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link