30 नवंबर को लखनऊ रैली में भाग लें शिक्षक : गोविंद मिश्रा
लार। लार बीआरसी के मीटिंग हाल में सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। पुरानी पेंशन बहाली के मुख्य मुद्दे समेत 21 अन्य मांगों के लिए राज्य कर्मचारी और शिक्षकों की लखनऊ में 30 नवंबर को हो रही रैली पर चर्चा हुई। साथ ही धरना प्रदर्शन में चलने का आह्वान किया है
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने कहा कि यह आंदोलन करो या मरो का है। विद्यालयों में शिक्षकों से सघन संपर्क और विचार विमर्श करते हुए अधिक से अधिक लोगों को महारैली में चलने के लिए प्रेरित करें शिक्षक नेता शिशिर राय ने कहा कि ईको गार्डन लखनऊ में महारैली होगी। इसमें भाग लेने के लिए 29 नवंबर को शिक्षक लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। महामंत्री राजकपूर ने कहा कि जिस तरह कृषि कानूनों को सरकार ने वापस लिया है वैसे ही सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पॅशन वापस कर दी जाए। बैठक को
सीमा भारती, प्रियांशु तिवारी, अविनाश गुप्ता आदि ने संबोधित किया। इस दौरान अनीस फातिमा, मुशर्रफ, अभय मिश्रा, अनिल सिंह, विनोद कुमार, आफताब अमित सिंह, अजय यादव, संतोष सिंह, सर्वेश यादव, विश्वभर गुप्ता, सिब्लू सिंह, अजय यादव, संजीव तिवारी, दूधनाथ यादव आदि मौजूद रहे।
