Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 24, 2021

मध्याह्न भोजन के लिए जिले को मिले साढ़े तीन करोड़ रूपए

कासगंज। शासन ने मध्याहन भोजन योजना के तहत 359.45 लाख रुपये का बजट बेसिक शिक्षा विभाग को भेज दिया है। विभाग ने भी बजट मिल जाने के बाद विद्यालयों के खाते में धन भेजने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बजट आ जाने से अब शिक्षकों को भी राहत मिल जाएगी।



जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के 162812 बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना का लाभ दिया जाता है। न कोरोना संकट के चलते जूनियर हाईस्कूल की कक्षाएं 24 अगस्त से तथा प्राइमरी की कक्षाएं 1 सितंबर से शुरू हुई।




कक्षाओं के संचालन के साथ ही विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत भोजन बनना भी शुरू हो गया, लेकिन शासन से बजट न दिए जाने से विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के सामने समस्या आ रही थी। शासन ने अब योजना के तहत कन्वर्जन कास्ट का 359.45 लाख रुपये का बजट बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया है। बजट मिल जाने के बाद विभाग ने इस विद्यालयों के खातों में धन भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

दिसंबर तक के लिए मिला खाद्यान

शासन ने मध्याहन भोजन योजना का संचालन सुचारू रूप से कराने के लिए दिसबंर तक का खाद्यान भी उपलब्ध करा दिया है। 1686.31 मीट्रिक टन खाद्यान जिले को उपलब्ध कराया गया है।


मध्याहन भोजन योजना के तहत शासन ने कंवर्जन कास्ट का बजट उपलब्ध करा दिया है। बजट मिल जाने के बाद इसको विद्यालयों के खाते में शीघ्र भेज दिया जाएगा। रसोइयों का मानदेय दीपावली पर्व से पहले ही भेज दिया गया था। राजीव यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

मध्याह्न भोजन के लिए जिले को मिले साढ़े तीन करोड़ रूपए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link