Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 24, 2021

विद्यालयों में खेलकूद सामग्री खरीदने को मिले 88.65 लाख

 सामग्री क्रय करने के लिए गठित होगी विद्यालय प्रबंध समिति

बहजोई। जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद सामग्री खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी देते जिला समवयक मुकेश पाठक हुए ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्पोर्ट्स अनुदान के तहत जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पांच हजार रुपये प्रति प्राथमिक विद्यालय व दस हजार रुपये प्रति उच्च प्राथमिक विद्यालय उपलब्ध कराए जाएंगे। इसको लेकर जिले को कुल 88 लाख 55 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हो गई है।



अब इस धनराशि को पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से विद्यालय प्रबंध समितियों के खातों में भेजा जाएगा। जिला समंवयक ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में उपलब्ध खेल मैदान के मुताबिक ही सही गुणवत्ता वाली खेल सामग्री खरीदी जाएगी। जहां पर्याप्त खेल का मैदान उपलब्ध नहीं है, वहां इनडोर के हिसाब से ही खेल सामग्री खरीदी जाएगी।


इसके अलावा प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट एड बॉक्स भी जरूरी होगा। इसके अलावा खेल सामग्री का चयन व क्रय विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। खेल सामग्री क्रय करने के लिए जल्द ही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में खेल सामग्री के चयन व क्रय के लिए समिति का गठन किया जाएगा। इसमें प्रधानाध्यापक अध्यक्ष रहेंगे।


इसके अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत दो जागरूक अभिभावक सदस्य रहेंगे। इनमें विद्यालय प्रबंध समिति से एक महिला व एक पुरुष होना अनिवार्य है। वहीं खेलकूद प्रभारी शिक्षक/ सहायक अध्यापक भी सदस्य रहेंगे।

विद्यालयों में खेलकूद सामग्री खरीदने को मिले 88.65 लाख Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link