खंड शिक्षा अधिकारी भदोही सहित छह प्रधानाध्यापकों को नोटिस
ज्ञानपुर। डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश पर सोमवार को एमडीएम टास्क फोर्स टीम ने जिले में छह से अधिक प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एमडीएम की जांच की गई। सभी स्थानों पर एमडीएम मानक के अनुसार मिला, लेकिन रसोइए बिना ग्लब्स खाना बनाते मिले। जिसको लेकर बीईओ भदोही और छह प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी की गई। बिना सूचना के अनुपस्थित दो शिक्षक और दो अनुदेशकों का वेतन-मानदेय रोका गया।
एमडीएम टास्क फोर्स में शामिल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह और उनकी टीम ने भदोही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भुआजग, उच्च प्राथमिक विद्यालय भुआजग विद्यालय भकोड़ा, कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालय पल्हैया, कंपोजिट विद्यालय भिखारीपुर और प्राथमिक विद्यालय रामरायपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में बन रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता मानक एवं मीनू संग फल और दूध के वितरण को देखा। सभी स्थानों पर एमडीएम की स्थिति संतोषजनक रही।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुआजग में निरीक्षण के समय अनुदेशक हिमांशु भट्ट, सहायक अध्यापक धीरेंद्र कुमार सिंह और हेडमास्टर रमेश कुमार उपाध्याय बिना ऑनलाइन अवकाश के गैरहाजिर मिले। तीनों का एक दिन का वेतन रोका गया। कंपोजिट विद्यालय भिखारीपुर में कार्यरत अनुदेशक अजीत कुमार दुबे के अनुपस्थित होने पर मानदेय रोका गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि सभी विद्यालयों में कार्यरत रसोइए बिना ग्लब्स, हेडकवर और एप्रेन का प्रयोग नहीं करते मिले। जिस पर बीएसए ने नाराजगी जताई।
उन्होंने बीईओ भदोही संग छह हेडमास्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि एमडीएम बनाते समय विभागीय गाइडलाइन का पालन करें।
