महराजगंज। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा तीन, पांच व आठ में अध्ययनरत विद्यार्थियों के ज्ञान के स्तर को भांपने के लिए 12 नवंबर को जिले के 217 केंद्रों पर एनएएस (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) संबंधी परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए। चयनित विद्यालयों का सर्वे कराया जाना है ऐसे में डायट के जिम्मेदारों ने माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को जिम्मेदारी सौंपी है तथा अविलंब रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा है।
एनएएस परीक्षा के लिए जिले में जिन 217 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, उसमें परिषदीय विद्यालय मदरसे, निजी विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय भी शामिल है। इसकी सूची जारी करते हुए डायट ने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से सत्यापन कराते हुए रिपोर्ट देने को कहा है। उद्देश्य है कि यदि सत्यापन में पेयजल, बैठने समेत अन्य सुविधाओं की कमीं पाई जाएगी तो समय रहते उसे दुरुस्त कराने अथवा उसका विकल्प तलाशने की दिशा में कार्य कर लिया जाएगा। जिससे कि विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो। डायट प्राचार्य रवींद्र सिंह ने कहा कि सर्वे परीक्षा के लिए चयनित विद्यालयों का सत्यापन कराते हुए अतिशीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।
