बीसलपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडल संरक्षक ओमकार सिंह ने कहा कि संघ शिक्षकों के लिए पूरी तरह से तत्पर है। शिक्षक मायूस न हो।
मंडल संरक्षक ने सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय भंदेंग कंजा में हुई संघ की बैठक में कहा कि संघ शिक्षकों के हितों से बिल्कुल समझौता नहीं करेगा। मंडल कोषाध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि संघ शिक्षकों की सेवा में पूरी तरह से तत्पर है।
जिलाध्यक्ष मुकेश अवस्थी ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में संघ के संरक्षक सुरेशचंद्र शर्मा, बीसलपुर ब्लॉक मंत्री गोपाल कृष्ण शर्मा, बिलसंडा कोषाध्यक्ष ओमपाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शांति शरन, पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष हरीओम अवस्थी और पूर्व जिला उपाध्यक्ष आदर्श त्रिपाठी आदि वक्ताओं ने विचार रखे। अध्यक्षता मुकेश अवस्थी ने और संचालन हुकुम सिंह ने किया। आयोजन समिति के रामचंद्र लाल ने आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर कुछ शिक्षकों ने अपनी समस्याएं बताई।
जिलाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों से मिलकर उन समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
