रामपुर। सिविल लाइंस क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षिका से सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुरानी आवास विकास कॉलोनी निवासी रेखा कन्या इंटर कॉलेज खारी कुआं में शिक्षिका हैं। मंगलवार दोपहर बाद वह स्कूल से घर आ रही थीं। इस दौरान आवास विकास मोड़ पर महाराष्ट्र बैंक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन खींच ली। शिक्षिका ने शोर मचाया तो लोगों का ध्यान गया। वहां भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। सूचना मिलने पर सभासद के पति राजू शर्मा पहुंच गए। उन्होंने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
