चौरी। थाना क्षेत्र के सवरपुर में गुरुवार को स्कूल के लिए निकला कक्षा तीन के छात्र के लापता होने की सूचना से पुलिस दिनभर हलाकान रही। परिवार के लोग भी परेशान रहे। अंत में बालक अपने ही घर में मिला।
चंद्रशेखर विश्वकर्मा का आठ वर्षीय पुत्र आकाश गांव के प्राथमिक
विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र है। परिजनों के अनुसार आकाश प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार को भी विद्यालय के लिए निकला लेकिन छुट्टी के काफी समय बाद भी घर नहीं पहुचा तो विद्यालय पहुंचकर संपर्क किया।
अध्यापकों ने जब बताया कि आकाश आज विद्यालय नहीं आया है तो परिजनों के होश उड़ गए और खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान
परिजनों की आशंका पर पुलिस ने विद्यालय के पास स्थित तालाब में भी खोजबीन कराया। जैसे जैसे दिन बीत रहा था पुलिस के भी हाथ पांव फूलने लगे। इस बीच थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य चन्द्रशेखर विश्वकर्मा के घर में बालक की पुनः खोजबीन शुरू की तो बक्से के पीछे बोरा लपेटकर सोया हुआ मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चा पूरी तरह ठीक है और स्वस्थ है।
