मैनपुरी। विकासखंड करहल पर हो रहे शारदा प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर पहुंचे बीएसए कमल सिंह ने शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने जिले में शिक्षा के गुणात्मक सुधार पर जोर दिया।
बीएसए कमल सिंह ने शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रामणपत्र देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों के छात्र- छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जाए जिससे कि परिषदीय स्कूलों के बच्चे अन्य स्कूलों के बच्चों के साथ मुकाबला कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षक- शिक्षिकाएं अपनी जिम्मेदारी को समझें। शिक्षा के गुणात्मक सुधार कर परिषदीय स्कूलों के बच्चों को आगे पहुंचाने का कार्य करें। बीएसए ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले न्याय पंचायत करहल अहलादपुर, चंद्रपुरा, कमलपुर, किरथुआ के शिक्षकों को प्रमाणपत्र दिए।
इस अवसर पर जुगल किशोर, रमाकांत दुबे, अंजू दुबे, श्रीचंद यादव, रेखा यादव, अवधेश कुमार, सुरेश सिंह, मुकेश कुमार, सुनीता यादव, नीलम जैन, नाजिमा परवीन मौजूद रहे। संवाद
