इटावा। शहर के कांधनी स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय से मंगलवार को कक्षा छह का छात्र भाग गया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की। देर रात को उसे ढूंढ लिया।
इकदिल थानाक्षेत्र के नगला चेक गांव निवासी एक छात्र मंगलवार की स्कूल से निकलकर भाग गया। इसकी सूचना प्रधानाचार्य डॉ. निर्मल चंद्र बाजपेई ने पुलिस को दी। सिविल लाइन पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत छात्र को रेलवे स्टेशन पर घूमते समय पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि छात्र विद्यालय प्रबंधन को बिना बताए विद्यालय से चला गया था। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र स्कूल में नहीं रहना चाहता था। परिजन उसे जबरदस्ती छोड़ गए थे। इसी बात से नाराज होकर वह भाग गया था। परिजनों से बातचीत के बाद छात्र को विद्यालय में रखा जाएगा। (संवाद)
