परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी राशि
सिद्धार्थनगर। सर्दी बढ़ने से पहले ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान छह नवंबर को पांच डीबीटी सिस्टम से ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा, बैग की राशि भेजी जाएगी। इसमें जिले के डेढ़ लाख बच्चों के स्वेटर, मोजे की रकम प्राप्त हो जाएगी।
इस बार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निःशुल्क गर्म कपड़े देने की बजाए उनके बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी। जिले के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में करीब 3.40 बच्चे पंजीकृत हैं, जिनमें बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से डेढ़ लाख से अधिक बच्चों का आधार और मोबाइल नंबर अपडेट करके फीडिंग की गई है, जबकि अन्य बच्चों के रिकॉर्ड को भी अपेडट किया जाएगा, ताकि उनके अभिभावकों के खाते में जल्द ही ये रकम भेजी जा सके। प्रत्येक बच्चे के लिए 1119 रुपये दिए जाएंगे,जिसमें 600 रुपये ड्रेस, 200 रुपये स्वेटर, 175 रुपये बैग और 24 रुपये मोजे तथा 120 रुपये जूते खरीदने के लिए दिए जाएंगे। इस संबंध में बीएसएस देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पहले चरण में जिले के डेढ़ लाख बच्चों को गर्म कपड़े की राशि प्राप्त होगी, जबकि अन्य बच्चों के रिकार्ड की फीडिंग कर उन्हें जल्द ही दिलाई जाएगी। जिले में करीब 3.40 लाख बच्चे पंजीकृत हैं।
तीन दिन में गिर सकता है दो डिग्री पारा
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की ओर से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहाना के मौसम वैज्ञानिक सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मौसम में तेजी से परिवर्तन होने का पूर्वानुमान है। तीन दिन में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस गिरावट का पूर्वानुमान है।
 

 
 
 
 
 
