ज्ञानपुर। आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए 29 नवंबर तक सभी माध्यमिक एवं इंटर कॉलेजों की आधारभूत | सूचनाएं बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया। जिससे 15 से 20 दिसंबर तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन केंद्र तय हो सके। इस बार परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 48 हजार 614 परीक्षार्थी शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हर साल फरवरी मार्च मे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा करवाई जाती है ।संक्रमण के चलते 2021 में तैयारी धरी की धरी रह गई। जिससे हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को प्रमोट किया गया। कोरोना की दूसरी लहर स्थिर होने के बाद स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो गईं। 10 नवंबर तक माध्यमिक एवं इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सूची बोर्ड से फाइनल हुई। जिसमें हाईस्कूल में 26 हजार 111 और इंटरमीडिएट में 22 हजार 503 परीक्षार्थी शामिल होंगे ।
अब केंद्र निर्धारण के लिए 34 राजकीय, 25 वित्तपोषित और 120 से अधिक वित्तविहीन माध्यमिक और इंटर कॉलेज से आधारभूत सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जिसमें स्कूल में शौचालय, बाउंड्री, सीसीटीवी कैमरा, वाइस रिकार्डर, बच्चों की संख्या कक्ष संख्या सहित अन्य जरूरी जानकारी शामिल हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की तरफ से 29 नवंबर तक आधारभूत सूचनाएं अपलोड करने की तिथि तय की गई है। उक्त तिथि तक आधारभूत सूचना न अपलोड करने वाले स्कूल केंद्र नहीं बन पाएंगे। सूचनाएं अपलोड होने पर 15 से 20 दिसंबर तक केंद्र तय हो जाएंगे।
