फिरोजाबाद। बीएसए को ब्लॉक स्थित कई स्कूलों में कई खामियां मिली बगैर सूचना अनुपस्थिति पर कई शिक्षक व अनुदेशक से जवाब मांगा है। बीएसए अंजलि अग्रवाल ने सोमवार को एका ब्लॉक के नगला मेवा के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अनुदेशक प्रदीप सिंह, शिवम सिंह अनुपस्थित मिले। बच्चों ने दूध व फल नहीं मिलने की शिकायत की। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी असंतोषजनक मिली वहीं प्राथमिक विद्यालय पैढ़त 9:30 बजे मौके पर बंद मिला। प्राथमिक विद्यालय बहेड़ी में शिक्षक महेश चंद्र और धीरेन्द्र देरी से उपस्थित हुए। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय फरीदा में अनुदेशक विवेक कुमार अनुपस्थित मिले। संवाद
