बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यापिका पूनम गुप्ता का चयन तृतीय नेशनल मास्टर गेम्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में
बेसिक शिक्षा विभाग में संविलियन विद्यालय आरा कला, विकासखंड सैदाबाद, प्रयागराज में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत पूनम गुप्ता का चयन तृतीय नेशनल मास्टर गेम्स एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 27 से 30 नवंबर 2021-22 तक डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में आयोजित की जा रही है। जिसमें देश के कई प्रदेशों के खिलाड़ी सम्मिलित हो रहे हैं। पूनम गुप्ता इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तरफ से एथलेटिक के तीन इवेंट्स में भाग लेंगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज की तरफ से अनुमति भी प्रदान कर दी गई है और बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए उन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी है। पूनम गुप्ता सहायक अध्यापिका के साथ-साथ महिला शिक्षक संघ प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर भी हैं। नेशनल में पूनम गुप्ता के चयन से उनके संघ महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना मौर्य, प्रयागराज मंडल अध्यक्ष मिनी ओहरी, महामंत्री मंडल अपर्णा बाजपाई, जिला कार्यकारिणी व अन्य संघ के सभी पदाधिकारी, स्कूल स्टाफ ने भी खुशी व्यक्त की है।
