Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 3, 2021

बंद मिला प्राथमिक स्कूल, कई अध्यापक स्कूल से गायब, कार्रवाई के निर्देश

 नौगढ़। शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने की सूचना पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम संजीव सिंह के निर्देश पर सोमवार को निरीक्षण के दौरान कई अध्यापक स्कूल से गायब मिले थे। उनपर हुई कार्रवाई के बाद मंगलवार को मानव संपदा पोर्टल पर 200 अध्यापकों ने छुट्टी ले ली। निरीक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को भी बीईओ अवधेश नारायण सिंह ने क्षेत्र के कई प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अमदहा गांव के प्राथमिक स्कूल पर ताला लटका मिला। केवल शिक्षामित्र सतीशचंद्र गामा गेट के बाहर खड़े मिले। वहीं स्कूल में नियुक्त हेडमास्टर सहित चार शिक्षक गायब मिले।



मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे निरीक्षण करने पहुंचे बीईओ को प्राथमिक विद्यालय अमदहा के गेट का ताला बंद मिला जबकि गांव का दूसरा माध्यमिक स्कूल खुला मिला। बीएसए ने कहा कि बंद मिले स्कूल के स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर चंद्रभान के अलावा तीन अध्यापक स्वामीनाथ प्रजापति, नीरज सिंह व राजेश यादव है। बीईओ के निरीक्षण में सुबह के 10 बजे तक कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं हुंचा था। एबीएसए ने इसके बाद प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय परसिया, प्राथमिक विद्यालय बजरडीहा, टिकुरिया, डुमरिया, बसौली का भी निरीक्षण किया। 

बंद मिला प्राथमिक स्कूल, कई अध्यापक स्कूल से गायब, कार्रवाई के निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link