मुहम्मदाबाद गोहना के करहां बाजार स्थित स्कूल की घटना, एक नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर
मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय थाना क्षेत्र के करहां बाजार स्थित एक इंटर कालेज में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब एक 12वीं के छात्र की मनबढ़ों ने स्कूल में घुसकर पिटाई कर दी।
मनबढ़ों की पिटाई से बचने के लिए छात्र प्रधानाचार्य कक्ष में भागा, वहां भी मनबढ़ों ने उसे जमकर पीटा। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित के परिजन और ग्रामीण करहां बाजार पहुंचे और हो-हल्ला करने लगे। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया।
कोतवाली क्षेत्र के शब्दोपुर गांव निवासी आकाश सिंह पुत्र अशोक सिंह करहां बाजार स्थित एक इंटर कालेज में 12वीं का छात्र है। मंगलवार को स्कूल में घुसे 12 से अधिक मनबढ़ों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
मनबढ़ों से बचने के लिए वह बचने के लिए प्रधानाचार्य के कक्ष में भागा लेकिन मनबढ़ों ने कक्ष में प्रधानाचार्य इंद्रजीत मौर्या के सामने उसे जमकर पीटा। इस दौरान प्रधानाचार्य ने छात्र को पिटने से बचाया भी। इसके बाद मनबढ़ आसानी से मौके से भाग निकले।
घटना की जानकारी होते ही छात्र के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर करहां बाजार पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों को शांत कराया।
पीड़ित छात्र आकाश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव की ही एक युवती पर कुछ लोग छींटाकशी कर रहे थे। जिसका विरोध करने को लेकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित ने एक नामजद और 12 से अधिक अज्ञात लोगों के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।
