सर्दी शुरू, अभी तक भी परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को नहीं मिली जूते-मोजे व स्वेटर की धनराशि
बागपत। ठंड शुरू हो गई है, लेकिन परिषदीय स्कूलों के बच्चों को जूता-मोजे और स्वेटर नहीं मिल सके हैं। इस बार बच्चों के जूते मोजे, स्वेटर और ड्रेस की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में भेजी जानी है। अधिकारियों का दावा है कि विभाग की ओर से बैंक खाता संख्या अपडेट न होने के कारण शासन स्तर से धनराशि स्थानांतरित नहीं हुई है।
जिले में 555 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 332 प्राथमिक 62 जूनियर और 136 कंपोजिट विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में 70370 बच्चे पंजीकृत है। शासन ने इस बार बच्चों की ड्रेस, जूते, मोजे और स्वेटर की धनराशि अभिभावकों के खातों में भेजने का निर्णय लियाहै। जिला स्तर पर अभिभावकों के खातों को अपडेट किया जा रहा है। खाते अपडेट होने पर शासन स्तर से डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खातों में धनराशि स्थानांतरित की जाएगी। अभिभावकों के आधार में त्रुटि होने व आधार खाते से लिंक न होने के कारण अभिभावकों के खाते अपडेट करने में परेशानी हो रही है। धनराशि स्थानांतरित न होने के कारण बच्चों को बिना जूता, मोजे और स्वेटर के स्कूल आने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
■ ठंड होने के कारण स्कूल का समय बदला
बागपत। ठंड होने के कारण शासन समय सारणी में बदलाव कर दिया सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक ने एक अक्तूबर से विद्यालय के है। अब विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।
