नायब तहसीलदार व खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
औरैया। सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पैगंबरपुर कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक को डीएम सुनील कुमार वर्मा के निर्देश पर बीएसए ने निलंबित किया है। ग्रामीणों के साथ विद्यालय स्टाफ ने
शिक्षक पर नौनिहालों के साथ अच्छा व्यवहार न करने व स्टाफ के साथ अनुचित शब्दों का उपयोग करने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद डीएम ने पैगंबरपुर कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश सिंह यादव के खिलाफ जांच कराई जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ने कार्रवाई की है।
नायब तहसीलदार पवन कुमार व खंड शिक्षाधिकारी अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से शिक्षक पर लगे आरोप की जांच की थी। जांच रिपोर्ट मिलने पर बीएसए ने शिक्षक के खिलाफ निलंबन पत्र जारी कर दिया। बीएसए ने बताया कि स्कूल में बच्चों के साथ गलत व्यवहार और शिक्षण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
