Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 3, 2021

स्कूली बस में लगी आग, सहमे बच्चे

 कन्नौज में हादसा: बस में धुआं भरते ही चालक ने बस रोककर बच्चों को निकाला

गुरसहायगंज (कन्नौज)। स्कूल के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली बस में तेरारब्बू गांव के पास अचानक आग लग गई। बस में धुआं भरता देख चालक ने बस रोककर तीनों बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। बस को जलता देख बच्चे सहम गए।



आशा पब्लिक स्कूल सलेमपुर (सिकंदरपुर) की स्कूल बस दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बच्चों को छोड़ने तेरारब्बू गांव जा रही थी। गांव से कुछ पहले ही शार्ट सर्किट से बस के इंजन में आग लग गई। बस में धुआं भर गया। चालक अवनीश तिवारी ने बस रोकी और तीनों बच्चों को बस से उतारा धुआं भरने से बच्चे खांसने लगे थे। बच्चों को उतरते ही बस धू-धू कर जलने लगी। गांव वालों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पहुंची दमकल ने आग बुझाई।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय कुमार झा का कहना है कि स्कूली बस में आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। बस की फिटनेस की पड़ताल कराई जाएगी। संवाद

स्कूली बस में लगी आग, सहमे बच्चे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link