शाहाबाद। खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने धनतेरस पर तीन दिवंगत शिक्षकों के परिजनों से मुलाकात की। बीईओ ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद सौंपी।
मंगलवार को बीईओ शशांक सिंह ने दिवंगत सहायक अध्यापक सतीश चंद्र के मोहल्ला नौशहरा स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी बेटी प्रियंका को एक लाख रुपये की सहायता दी। विद्यालय झरसा केसरी के दिवंगत शिक्षामित्र विनय श्रीवास्तव के आवास पर परिजनों को 96, 786 और गढ़ेपुर के शिक्षामित्र अनिल कुमार के परिजनों को 95,500 रुपये की सहायता राशि सौंपी। इस मौके पर संतोष अग्निहोत्री, प्रभाकर वाजपेयी, गौरव तिवारी, विजय राजपूत, सुधीर राजपूत, अतुल मिश्रा, तुषार, अशोक, होरी लाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, विश्वजीत, देव शंकर शुक्ला, राजेश सिंह, अजीत व संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे। (संवाद)
