Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 27, 2021

बूथों के निरीक्षण में तीन बीएलओ थे अनुपस्थित


बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम अदिति सिंह ने बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बूथ पर मौजूद बीएलओ से जानकारी ली। इस दौरान तीन बीएलओ अनुपस्थित मिले, जिनसे स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया।



जिलाधिकारी बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कालेज में बने बूथों पर पहुंचीं। वहां बीएलओ से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पात्रों का नाम जोड़ने व अपात्रों का नाम काटने से संबंधित फार्म की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची बननी चाहिए। बीएलओ इस बात का ध्यान रखें कि उनके बूध से संबंधित क्षेत्र में कोई भी ऐसा व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित नहीं हो, जो 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरा कर लिया हो। मृतक का नाम हर हाल में मतदाता सूची से




बलिया। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में बृहस्पतिवार को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन किया गया। इसमें आम नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। बताया इसमें छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इससे बहुत सरल और आसानी से मतदान किया जा सकता है। डीएम अदिति सिंह का सख्त निर्देश है कि अभी से मशीनों और संबंधित उपकरणों की जांच कर ली जाए ताकि होने वाले चुनाव में मतदाताओं को समस्या ना हो। संवाद


निकालने की कार्रवाई कर ली जाए। इस दौरान दो बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। कम्पोजिट विद्यालय भृगुआश्रम पर भी एक बीएलओ बूथ पर नहीं मिले। अन्य बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में पूछताछ की। इस दौरान एसपी राजकरण नैय्यर व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

बूथों के निरीक्षण में तीन बीएलओ थे अनुपस्थित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link