Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 6, 2021

एसडीएम के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा

 शासनादेश के विपरीत कार्य करने का आरोप

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट एसडीएम सगड़ी के खिलाफ मुखर हो गया है। स्मिथ इंटर कॉलेज प्रकरण को लेकर संगठन ने सोमवार को मुकेरीगंज स्थित जिला कार्यालय पर बैठक की। जिसमें दीपावली के पूर्व स्मिथ इंटर कालेज के शिक्षकों का वेतन भुगतान न होने पर आंदोलन की रणनीति तय की गई।



वरिष्ठ शिक्षक नेता रामजनम सिंह ने कहा कि स्मिथ इंटर कालेज आजमगढ़ के प्रभारी अधिकारी एसडीएम सगड़ी ने 29 अक्तूबर को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन बिल व रजिस्टर को अपने पास जमा करा लिया। उन्होंने कहा कि शासन ने दीपावली के पूर्व सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है, लेकिन स्मिथ इंटर कॉलेज के शिक्षकों कर्मचारियों का वेतन बिल व रजिस्टर एसडीएम के पास है। जिसके चलते डीआईओएस कार्यालय उसे नहीं भेजा जा सका है। ऐसे में समय से भुगतान होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन तत्काल खाते में भेजे जाने की मांग की। कहा कि अन्यथा की स्थिति में आंदोलन किया जाएगा। बैठक में शेर बहादुर सिंह, पंकज सिंह, अबरार अहमद, जीत बहादुर यादव, एमसी ब्राडवे, इंद्रजीत, अतुल सिंह, दिनेश, श्रवण, जामवंत आदि शिक्षक मौजूद रहे।

एसडीएम के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link