दिवाली की खुशियां हुईं दो गुनी
फतेहपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने व्यावसायिक शिक्षकों को पहली बार शत प्रतिशत बकाया भुगतान मिल गया है। जिले में कार्यरत कुल 57 शिक्षकों के खातों में 21 लाख 37 हजार 500 रुपया भेजा गया है। दिवाली से पहले व्यवसायिक शिक्षकों के खाते में 37500 रुपये की धनराशि पहुंच गई है।
सहायता प्राप्त और राजकीय माध्यमिक स्कूलों में 57 व्यावसायिक शिक्षक नियुक्त हैं। इन्हें साल के 10 महीने 15 हजार मासिक मानदेय मिलता है। खास बात तो यह है कि पहले कभी भी विभाग ने इनका शत प्रतिशत एकमुश्त वेतन भुगतान नहीं किया। सोमवार को विभाग ने 15 अगस्त से लेकर अक्तूबर महीने तक का वेतन एक मुश्त जारी कर दिया।
डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दिवाली में उनके विभाग के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दिवाली के पहले वेतन दिया गया है। व्यावसायिक शिक्षकों को अक्तूबर तक भुगतान कर दिया गया है।
स्कूल आवंटन आज होगा
69 हजार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में जिले में नियुक्त 32 शिक्षकों को मंगलवार को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। बीएसए संजय कुशवाहा ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुबह 10 बजे से स्कूल आवंटन शुरू होगा।
