सकलडीहा। उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ सकलडीहा ब्लॉक के शिक्षकों ने सोमवार को बीईओ को समस्याओं के समाधान से संबंधित ज्ञापन दिया।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों के उपार्जित अवकाश सेवा पुस्तिका से मिलान करके शिक्षकों के मानव संपदा पोर्टल पर अंकित किए जाने व ब्लॉक के तहत अध्यापकों का अवरुद्द वेतन निर्गत कराए जाने की मांग की ताकि शिक्षकों को मदद मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष मदन कुमार तिवारी ब्लाक अध्यक्ष, दीनदयाल सिंह यादव, रामअवध राम, धीरज कुमार शाह, चंद्रधर दिक्षित, हिमांशु पांडेय, मनोज पांडेय, संजय सिंह, विजय प्रताप सिंह, रविकांत पाठक, आशुतोष गिरी, श्याम प्रकाश, जीतनारायन सिंह, अश्वनी सिंह शामिल रहे।
