कहा-समाधान न होने तक जारी रहेगा विरोध, बीईओ व बीएसए कार्यालय पर लगाया मनमानी का आरोप
संतकबीरनगर। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बृहस्पतिवार को बीएसए कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। महासंघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बीईओ और बीएसए कार्यालय जानबूझकर शिक्षकों के शोषण पर उतारू है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक धरना अनवरत धरना जारी रहेगा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कई बार बीएसए को पत्र दिया गया, मगर उसे जानबूझकर अनसुना कर दिया गया शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी नहीं की जा रही है। न तो उपार्जित अवकाश का अनुपालन हो रहा है और न ही लेखा कार्यालय द्वारा बकाया वेतन के भुगतान के क्रम का पालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सत्यापन होने के बाद भी शिक्षकों को बकाया आदेश के लिए परेशान किया जा रहा है। बीएसए कार्यालय द्वारा रिपोर्ट आने के बाद भी शिक्षकों का इंक्रीमेंट रोकना, एनपीएस कटौती तथा मृतक आश्रितों की नियुक्ति के मामले का समाधान नहीं किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी ने कहा कि धरना अनवरत जारी रहेगा।विभाग की मनमानी से शिक्षक काफी विभाग की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान कार्यकारी मंडल अध्यक्ष आंजनेय त्रिपाठी, रेनू अग्रहरि, महामंत्री अमरेश चौधरी, सुरेश मौर्य, दिनेश कुमार शुक्ल, आरिफ जमाल परेशान हैं।
अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, केशरीलाल, मार्कण्डेय राय, कृष्णचंद्र, सर्वेश त्रिपाठी, आरिफ जमाल, सर्वेश राय, मनोज सिंह, योगेंद्र यादव, अंशुमान सलभ, रामकेश अनूप सिंह, आशीष गौतम, ब्रिजेंद्र गौतम, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।
