Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 19, 2021

छात्र-छात्राओं के लिए खरीदी जाएंगी स्पोर्ट्स किट

 प्राथमिक स्तर पर पांच हजार व उच्च प्राथमिक स्तर पर खर्च होंगे 10 हजार, विद्यालय प्रबंध समिति क्रय करेगी स्पोर्ट्स किट 

रामपुर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए धनराशि जारी कर दी गई है। इसके तहत प्राथमिक विद्यालय को पांच हजार एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय को दस हजार रुपये जारी किए गए हैं। यह स्पोट्र्स किट विद्यालय प्रबंध समिति क्रय करेगी। जिसमें इनडोर और आउटडोर गेम शामिल हैं।
 



जिलेभर में 1599 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट स्कूल हैं। जिसमें 973 प्राथमिक और 625 पूर्व माध्यमिक और संविलियन विद्यालय हैं। बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अब खेल कूद में भी आगे बढ़ेंगे। शासन ने परिषदीय स्कूलों में खेल सामग्री की खरीद के लिए धनराशि जारी कर दी है। प्राथमिक विद्यालयों को पांच हजार रुपये, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दस हजार रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से बजट जारी किया गया है। इससे परिषदीय विद्यालयों में खेल-कूद की गतिविधियां बढ़ेगी।

महानिदेशक बेसिक शिक्षा अनामिका सिंह ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को खेल सामग्री का चयन व खरीद पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि खेल सामग्री की उपलब्धता के बाद स्कूलों में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार अनिवार्य रूप से खेलकूद की गतिविधियां करवाई जाएं।  




विद्यालय प्रबंध समिति खरीदेगी स्पोर्ट्स किट

शासन की और से स्पोर्ट्स किट खरीदने के लिए धन विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में आएगा। विद्यालय प्रबंध समिति एक समिति बनाकर स्पोर्ट्स किट खरीदेगी स्पोट्र्स किट खरीदने के बाद विद्यालय में खेलकूद गतिविधियां नियमित रूप से कराई जाएंगी। खेल सामग्री का क्रय कर सभी प्रधानाध्यापकों को बीएसए कार्यालय को जानकारी देनी होगी। जिससे यह जानकारी हो सके कि धनराशि का इस्तेमाल सही मद में हुआ है।

शासन की ओर से स्पोट्र्स किट खरीदने के लिए शासन द्वारा धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में जल्द भिजवाई जाएगी। विद्यालय प्रबंध समिति स्पोट्र्स किट खरीदने के लिए समिति गठित करेगी। अगर मानक के अनुसार स्पोट्र्स किट न खरीदी गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कल्पना सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, रामपुर


छात्र-छात्राओं के लिए खरीदी जाएंगी स्पोर्ट्स किट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link