26 अक्तूबर को निकला था रिजल्ट, 3 नवंबर को आयोग कॉलेज कर चुका आवंटित
उन्नाव। टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) व पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) की आयोग से नियुक्ति के बाद अब वह जिले स्तर पर नियुक्ति पत्र के लिए भटक रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका स्कूल भी आवंटित हो चुका है लेकिन उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है।
गुरुवार को अभ्यर्थियों ने डीआईओएस कार्यालय में हंगामा किया। आरोप है कि कार्यालय के चक्कर लगाते 18 दिन हो गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
टीजीटी व पीजीटी परीक्षा का 26 अक्तूबर को परिणाम आने के बाद अलग-अलग विषयों के लिए 150 शिक्षकों की नियुक्ति जिले में हुई है। इसमें टीजीटी के 97 शिक्षक व 53 शिक्षक पीजीटी के हैं। अभ्यर्थियों को 3 अक्तूबर को कॉलेज का भी आवंटन कर दिया गया है लेकिन डीआईओएस स्तर से उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं मिली हैं। टीजीटी अभ्यर्थियों में सरस्वती, शुभा पांडेय, अनामिका, अंकिता मिश्रा व पीजीटी अभ्यर्थियों में आकांक्षा व संदीप ने बताया कि 9 नवंबर के बाद से हम सभी लोगों ने अपने अभिलेख जमा कर दिए हैं। उसकी रिसीविंग तक नहीं दी गई। हम लोग रोजाना कार्यालय के चक्कर लगा रहे लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। कार्यालय स्तर से कोई नोटिस भी चस्पा नहीं की जा रही है।
क्या बोले डीआईओएस
डीआईओएस राजेंद्र पांडेय ने बताया कि जिले में हाईकोर्ट के आदेश पर 30 तदर्थ शिक्षकों की तैनाती है। इन शिक्षकों की नियुक्ति के बाद उनकी सेवा समाप्ति होगी। ऐसे शिक्षकों को सूचना मंगवाने में देरी हो रही है। फिलहाल 19 नवंबर से जीआईसी में इन शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू कराई जाएगी। साथ ही अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू होगी।
