Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 19, 2021

अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोका

 बीएसए ने बीईओ से निरीक्षण कराकर की कार्रवाई, मांगा स्पष्टीकरण

सोनभद्र। परिषदीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य कराने में रुचि न लेने वाले अध्यापकों व शिक्षामित्रों पर सख्ती तेज हो गई है। बृहस्पतिवार को बीएसए हरिवंश कुमार ने बीईओ से कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 15 अध्यापक व शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने बताया कि परिषदीय



विद्यालयों में अध्यापकों के गायब होने की शिकायत को ध्यान में रखकर बृहस्पतिवार को सभी बीईओ से विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान नगवां के प्राथमिक विद्यालय कोदई -2 पर शिक्षामित्र ईश्वर चंद्र, रजौती व जमुना सिंह, बभनी के प्राथमिक विद्यालय घघरी में शिक्षामित्र सरिता, कंपोजिट विद्यालय सहगोड़ा में सहायक अध्यापक पप्पू भारतीया व मो. सालिम, शिक्षामित्र देवसाय व श्यामनारायण, घोरावल के प्राथमिक


विद्यालय सहुआर के सहायक अध्यापक रविशंकर अस्थाना, शिक्षामित्र शिवलता प्राथमिक विद्यालय उसरीखुर्द के शिक्षामित्र पुंडरीक पांडेय, प्राथमिक विद्यालय बरसोत की शिक्षामित्र राही व दुद्धी के प्राथमिक विद्यालय पोलवा की सहायक अध्यापिका मीतू केशरवानी व कंपोजिट विद्यालय परासपानी के शिक्षामित्र विश्वामित्र का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा गया है। कहा कि आगे भी औचक निरीक्षण करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link