Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 27, 2021

विद्यालय भवन के जर्जर होने से छात्रों को खतरा

 

फर्रुखाबाद। नगर क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन किराये के भवन में चल रहा है। 24 नवंबर को भवन के एक कमरे की दीवार गिर गई। इससे छत का एक गाटर लटक गया है। जर्जर भवन होने से छात्रों के लिए खतरा पैदा हो गया है। प्रधानाध्यापक ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी है।



शहर में रेलवे स्टेशन के नजदीक बेसिक शिक्षा विभाग का प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन के नाम से कई वर्षों से किराये के भवन में संचालित है। उसकी मरम्मत न होने से भवन जर्जर हो गया है। इससे विद्यालय आने वाले बच्चों के लिए खतरा पैदा हो गया। इसको लेकर प्रधानाध्यापक दीपक शर्मा ने नगर शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा, विद्यालय के पास एक लोग ने दूध डेयरी खोल ली है। कूड़ा और गोबर पड़ने से बच्चों को दिक्कत होती है। विद्यालय भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है। कभी भी भवन की छत गिर सकती है। इस समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समाधान न होने से समस्या जस की तस है। प्रधानाध्यापक ने विद्यालय का दूसरी जगह संचालन कराने की मांग की है। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि किराये के भवन में चल रहे विद्यालयों को लेकर नगर शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक करेंगे और समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। (संवाद)

विद्यालय भवन के जर्जर होने से छात्रों को खतरा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link