Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 4, 2021

मिड डे मील के अन्तर्गत सप्ताह में एक दिन बच्चे खाएंगे मशरुम

 बस्ती। दुबौलिया ब्लॉक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के अंतर्गत मशरूम शामिल किया जाएगा। इसके लिए चल रही तैयारी की उप निदेशक कृषि ने बुधवार को कृषि भवन में समीक्षा की।



बैठक में एनआरएलएम के प्रतिनिधि मारुतेंद्र, यूपी एसआरएलएम पीबी पाल, जिला समन्वयक एमडीएम अमित कुमार मिश्रा, विजेंद्र पाल, आज्ञाराम वर्मा, ब्लॉक शिक्षाधिकारी के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इसके बाद दुबौलिया ब्लॉक के सभी स्कूलों में बच्चों को सप्ताह में एक दिन मशरूम खिलाने का रास्ता साफ हो गया। सिद्धार्थ फार्मर प्रोड्यूशर के निदेशक राममूर्ति मिश्रा


ने बताया कि कंपनी न्याय पंचायत स्तर पर मशरूम उपलब्ध कराएगी। तीन माह के भीतर आपूर्ति किए गए मशरूम का भुगतान करना होगा। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि यदि किसी स्कूल में बच्चों को मशरूम पसंद नहीं आता है तो इसकी आपूर्ति रोक दी जाएगी। आयस्टर मशरूम परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पोषण व प्रोटीनयुक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए अधिक उपयोगी व सुलभ है। 12 मार्च तथा 11 अक्तूबर को तैयारी बैठक की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में। दुबौलिया ब्लॉक में इसकी शुरुआत की जाए। सप्ताह में एक दिन मशरूम उपलब्ध कराने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ लोगों का कहना है कि भविष्य यह योजना पूरे जिले में लागू की जाएगी।

मिड डे मील के अन्तर्गत सप्ताह में एक दिन बच्चे खाएंगे मशरुम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link