खंड शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी को किया गया सम्मानित
संभल। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर गोंडा में आयोजित शांति फाउंडेशन द्वारा इंटरनेशनल यूनिटी अवार्ड कार्यक्रम में बहजोई की बीईओ कल्पना देवी, धर्मवीर सिंह व उमेश सिंह को शौली को सम्मानित किया गया है।
सोमवार को गोंडा में सरदार पटेल की जयंती पर शांति फाउंडेशन के आयोजित कार्यक्रम में भारत समेत नेपाल, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, फिलिस्तीन, अरब अमीरात के 146 लोगों को सम्मानित किया गया है। इसमें संभल जिले के बहजोई ब्लाक की खंड शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी समेत बिसारू प्राथमिक विद्यालय के धर्मवीर सिंह व जैमलपुर प्राथमिक विद्यालय के उमेश कुमार शौली ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र के पद्मश्री डा. विजय कुमार शाह, विशिष्ट अतिथि नेपाल के विक्रम यादव, साउथ अफ्रीका के प्रिंस, बांग्लादेश के मोहम्मद चौधरी, अमीरात के श्याम सुंदर यादव व संस्था की अध्यक्षा पिंकी देवी आदि रहे।
