शिक्षक संगठन ने डीएम को भेजा पत्र
सिद्धार्थनगर। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर परिषदीय शिक्षकों को विधानसभा निर्वाचन के लिए बीएलओ (बूथ लेवल आफिसर) की ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी और मंत्री योगेंद्र पांडेय ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करते हुए केवल शिक्षण कार्य करने के लिए स्वतंत्र कर दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश में शिक्षकों को बीएलओ समेत अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं। मांग की गई कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए जिले के परिषदीय शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करवाने के लिए आदेश जारी किया जाए। कहा कि कुछ तहसीलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों को बीएलओ का दायित्व दिया गया है, जो उचित नहीं है।
