Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 2, 2021

हादसों में शिक्षक समेत तीन की मौत

16 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर, असोहा, पुरवा, सदर व गंजमुरादाबाद में मार्ग दुर्घटनाएं 

उन्नाव / हसनगंज/गंजमुरादाबाद । मार्ग दुर्घटनाओं में निजी स्कूल के शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत और 14 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर है।

हादसा-एक आसीवन के गांव कुल्हा अटौरा निवासी सुशील (38) लखनऊ के बुद्धेश्वर स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे। सोमवार सुबह आठ बजे बाइक से स्कूल जा रहे थे। लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर हसनगंज में बैंक ऑफ इंडिया के पास मियागंज की ओर से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में डॉक्टर ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने ट्रैक्टर नंबर के आधार पर तहरीर दी है। मृतक की पत्नी पुष्पा, मां रामकुमारी सहित अन्य परिजन से रोकर बेहाल रहे। कोतवाल महेशचंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है। जिला करनाल के



थाना घरौंडा के वार्ड नंबर तीन निवासी नरेंद्र कुमार चोपड़ा (48) साथियों के साथ लखनऊ स्थित सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। रविवार रात 12:30 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर ढलौआ के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। यूपीडा व पुलिस टीम घायलों को सीएचसी लाई। डॉक्टर ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरियाणा के थाना मधुवन चौरा निवासी बलबीर की पत्नी अंजू (45), खोराखंडी गांव के मुकेश कुमार (38), घरौंडा कस्बे के फतेह सिंह (58) व करनदीप (20) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चार अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।

हादसा- तीन अचलगंज थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गड़रियनखेड़ा निवासी गांव विमलेश (24) मां शिवकांती (45) को स्कूटी में बैठाकर नवाबगंज गया था। वापस लौटते समय लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर सदर कोतवाली के नवीन मंडी के पास स्कूटी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

इससे शिवकांती उछलकर सड़क पर गिर गई। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई और बेटा घायल हो गया ललऊखेड़ा चौकी प्रभारी हसमत ने घायल को जिला अस्पताल भेजा।

हादसा- चार पुरवा के तुरौ गांव निवासी बालकृष्ण मिश्र (80) भतीजे संजय मिश्रा (53), सभागा निवासी रमेश (54) व दिवाकर के साथ लखनऊ जा रहे थे। पुरवा सोहरामऊ मार्ग पर असोहा थानाक्षेत्र के शाहाबाद ग्रांट के पास गड्ढा बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गई। इससे चारों घायल हो गए। पुलिस घायलों को सीएचसी लाई। संजय की हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया गया।

हादसा-पांच माखी थाना की पावा चौकी में तैनात सिपाही राजकुमार सोमवार रात नौ बजे पावा चौराहे पर गस्त कर रहा था।

इसी दौरान बिदूर की ओर से आ रही पैकेट बंद दूध की आपूर्ति करने वाली डीसीएम ने सिपाही को बाइक में टक्कर मार दी। इससे राजकुमार दूर जा गिरा। वाहन चालक चाट के ठेले में टक्कर मारते हुए भागने लगा।

इससे सिपाही की बाइक उसी में फंस गई और घिसटती रही। चकलवंशी चौराहा पर सामने से ट्रक आने पर चालक ने वाहन रोका तो वहां तैनात पीआरवी ने चालक को हिरासत में ले लिया। घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।

हादसा-छह लखनऊ कानपुर हाईवे पर दही थानाक्षेत्र के मुर्तजानगर नहर के पास अनियंत्रित कार पलट गई। घटना में नवाबगंज कस्वा निवासी देवेंद्र कुमार ( 43 ) कार में फंस गए। पुलिस मौके पर पहुंची और कार का सीसा तोड़कर उसे बाहर निकाला। चालक कार लेकर घर चला गया।

हादसों में शिक्षक समेत तीन की मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link