हसनगंज ब्लॉक क्षेत्र के गांव बहरौली जहानपुर प्राथमिक- विद्यालय का स्कूल समय के दो घंटे बाद भी ताला नहीं खुला। इससे छात्र स्कूल के बाहर टहलते रहे।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को बताया और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसडीएम ने बीईओ को जांच के आदेश दिए हैं।
परिषदीय स्कूल खुलने का समय सुबह नौ बजे से है। बहरौली जहानपुर स्थित प्राथमिक स्कूल का - ताला सुबह 11 बजे तक नहीं खुला। इस दौरान कुछ छात्र घर वापस हुए और स्कूल न खुलने की जानकारी अभिभावकों को दी। अभिभावक छेदीलाल, सुनील, - पप्पू, किशनपाल गौतम व संजय ने प्रधान इंद्रेश रावत को जानकारी दी। प्रधान ने एसडीएम को मामले की जानकारी दी। एसडीएम शिव नारायण सिंह ने बताया कि बंद होने की जानकारी हुई है। बीईओ से जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
